लेनोवो ने दमदार बैटरी के साथ लांच किया वाइब सी2 का नया वैरिएंट

8/8/2016 11:50:55 AM

जालंधर : लेनोवो ने वाइब सीरीज के नए हैडसैट वाइब सी2 को पेश करने के बाद अब एक ओर हैडसैट को लांच कर दिया है। वाइब सी2 पावर नाम से लांच किए गए नए हैंडसैट मे लेनोवो वाइब सी2 की तुलना में ज्यादा पावरफुल फीचर्स की पेशकश की गई है। वाइब सी2 पावर में 3500 एमएएच की बैटरी लगी है जबकि वाइब सी2 में महज 2750 एमएएच की बैटरी मिलती है।

एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले वाइब सी2 पावर में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले लगी है। इस हैडसैट में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी प्रोसैसर लगा है जिसके साथ वाइब सी2 की तुलना में दोगुना रैम (2 जीबी) मिलती है। फोन में 16 जी.बी. की इनबिल्ट स्टोरेज लगी है जिसे 32 जी.बी. तक (माइक्रोएसडी कार्ड) तक बढ़ाया जा सकता है।  

वाइब सी2 पावर का वजन 156 ग्राम है और इसमें एल.ई.डी. फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 एम.पी. फ्रंट कैमरा लगा है। इसके अलावा फोन में कनैक्टिविटी के लिए 4जी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर मौजूद हैं। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static