लेनोवो ने पेश किया वाइब ए स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन
7/15/2016 12:41:20 PM

जालंधर - चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लेनोवो ने अपने किफायती हैंडसेट वाइब ए को रूस में लांच किया है, लेकिन कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि कुछ समय में इस स्मार्टफोन को अन्य मार्केट्स पर भी उपलब्ध किया जाएगा।
स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स -
डिस्प्ले - 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए (480x800 पिक्सल)
प्रोसेसर - 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम एससी7731जी
ओ.एस - एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप
रैम - 512 MB
रोम - 4 GB
कैमरा - 5 MP रियर, 0.3 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 32 जीबी
बैटरी - 1700 mAh
नेटवर्क - 4G
अन्य फीचर - WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS, GPS/A-GPS, और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर के साथ आएगा।