आज से शुरू हुई इस स्मार्टफोन की फ्लैश सेल
5/12/2016 1:06:20 PM

जालंधर: चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी LeEco के Le 1s Eco स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल आज आयोजित होगी। इस सेल को दोपहर 2 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आयोजित किया जाएगा। हैंडसेट के लिए रजिस्टर करने वाले यूजर्स ही इस फ्लैश सेल में हिस्सा ले पाएंगे। इस फ्लैश सेल में 1 लाख स्मार्टफोन्स ऑफर के तहत 9,999 रुपए में उपलब्ध होंगे।
इस स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को एलईईको मैंबरशिप की 1 साल की मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जिसकी कीमत 4,900 रुपए होगी। कंपनी ने लांच के दौरान कहा था कि यह ''मेड इन इंडिया'' स्मार्टफोन होने के साथ-साथ ''मेड फॉर इंडिया'' भी है। इसमें 10 भारतीय भाषाओं की सपोर्ट मौजूद है।
फीचर्स की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी 1080x1920 पिक्सल पर काम करने वाली डिस्पले दी गई है। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित इस स्मार्टफोन में 1.85 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स10 चिपसेट मौजूद है। 3 जीबी रैम के साथ इस स्मार्टफोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
बैटरी की बात की जाए तो 3000 एमएएच की बैटरी इस डिवाइस को पावर देने का काम करती है। कंपनी का कहना है कि इसमें सुपरचार्ज फीचर शामिल है जिसकी बदौलत सिर्फ 5 मिनट तक चार्ज करने पर फोन 3.5 घंटे का टॉकटाइम देगा। 4जी एलटीई के अलावा इस स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद हैं।