तीन अलग-अलग कीमतों पर LeEco ने लांच किया नया स्मार्टफोन

8/17/2016 11:13:45 AM

जालंधर - चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी LeEco ने नया 'Cool1 Dual' स्मार्टफोन चीन में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन तीन वैरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जिसमें 3GB RAM+32GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 1099 Yuan (करीब 11,074 रुपए), 4GB RAM+32GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 1499 Yuan (करीब 15,106 रुपए) और 4GB RAM+64GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 1699 Yuan ( करीब 17,121 रुपए) है। इसे गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड कलर अॉप्शन्स के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से प्री-आर्डर किया जा सकता है और इसकी शिपमेंट 24 अगस्त से शुरू होगी।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले 1920 x 1080 पिक्सेल्स 5.5 इंच फुल HD
प्रोसेसर ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 652 
GPU Adreno 510
ओ.एस LeEco's EUI 5.6 बेस्ड ओन एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलौ
कैमरा 13 MP रियर, 8 MP फ्रंट
बैटरी  4060 mAh नॉन-रिमूवेबल
नेटवर्क 4G VoLTE
अन्य फीचर्स ड्यूल सिम डिवाइस, WiFi (802.11 ac/a/b/g/n), ब्लूटूथ4.1, GPS और USB टाइप C पोर्ट 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static