5 हजार से भी कम कीमत में Lava ने लॉन्च किया Z53 स्मार्टफोन

2/1/2020 6:11:06 PM

गैजेट डैस्क: चीनी कम्पनी शाओमी को बजट स्मार्टफोन सैगमेंट में टक्कर देने के लिए भारत की मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी Lava ने नए Z53 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कम्पनी ने कहा है कि इसे पॉलिकार्बोनेट मटीरियल और ग्रेडियंट फिनिश के साथ बनाया गया है। यह फोन बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ आएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि 4,829 रुपये कीमत वाले Lava Z53 स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन शामिल किया गया है। फोन को ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

Lava Z53 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.1 इंच
रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल
सिक्योरिटी फेस अनलॉक फीचर
बैटरी 4,120mAh
कनेक्टिविटी 4G LTE, Wi-Fi, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट


फिलहाल कम्पनी ने इस फोन में रैम और इंटर्नल स्टोरेज की जानकारी सर्वजनिक नहीं की है।

Hitesh