5-इंच HD डिस्प्ले के साथ Lava ने लांच किया नया स्मार्टफोन

8/29/2016 12:47:59 PM

जालंधर - भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Lava ने नया P7+ स्मार्टफोन लांच किया है जिसकी कीमत 5,649 रुपए है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन गोल्ड और ग्रे कलर ऑप्शन्स में मिलेगा।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले 1280x720 पिक्सेल्स 5 इंच HD IPS
पिक्सेल डेंसिटी 294 ppi
प्रोसेसर 1.3 GHz क्वॉड कोर
ओ.एस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ
ग्राफिक्स प्रोसेसर माली-T720 GPU
रैम 1GB
इंटरनल स्टोरेज 8 GB
कैमरा 8 MP रियर, 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 64 GB
बैटरी 2500 mAh ली-पॉलीमर रिमूवेबल
नेटवर्क 3G 
अन्य फीचर्स WiFi, ब्लूटूथ 4.0, GPS/AGPS

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static