VR हेडसेट के साथ भारत में लांच हुआ नया स्मार्टफोन

7/21/2016 11:52:33 AM

जालंधर - भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी कार्बन ने नया 'Quattro L55 HD' स्मार्टफोन लांच किया है, जिसकी कीमत 9,990 रुपए है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, लेकिन फिलहाल इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नही आई है।
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स -

डिस्प्ले 5.5-इंच (720x1280 पिक्सल्स)
प्रोसेसर 1.3GHz क्वॉड-कोर
RAM 2GB
ओ.एस Kandy UI v1.0 बेस्ड एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप
इंटरनल स्टोरेज 16GB
कैमरा LED फ्लैश के साथ 13 MP रियर, 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 32 जीबी
बैटरी 2700 mAh Li-Po
अन्य फीचर ड्यूल SIM, 4G, WiFi (802.11 b/g/n), GPS, ब्लूटूथ 4.0, G-सेंसर, प्रोक्सिमिटी और लाइट सेंसर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static