आईफोन 7 को लेकर लीक हुई अहम जानकारी

5/4/2016 6:12:38 PM

जालंधर: अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल अपने आइफोन को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। आमतौर पर एप्पल साल में एक बार ही अपना प्रोडक्ट लांच करती है पर पहली बार ऐसा होगा कि एप्पल साल में दो प्रोडक्ट लांच करेगी। इस साल एप्पल अपने आइफोन एस.ई को लांच कर चुकी है और अब आइफोन 7 चर्चा का विषय बना हुआ है। 

एप्पल द्वारा नए आईफोन पर काम करने की खबरें पिछले कई महीनों से सामने आ रही हैं। लंबे समय से खबरें हैं कि नए आईफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं होगा। स्मार्टफोन को ज्यादा पतला बनाने के लिए कंपनी द्वारा आईफोन 7 मॉडल से 3.5 हेडफोन जैक हटाने और इसकी जगह एक लाइटनिंग पोर्ट देने की बात कही जा रही थी। अब एक नई लीक तस्वीर से खुलासा हुआ है कि आईफोन 7 में आखिरकार 3.5 हेडफोन जैक दिया जाएगा।

Nowhereelse साइट द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर में 4.7 इंच स्क्रीन वाले आईफोन 7 में सर्किट बोर्ड दिखने का दावा किया गया है। इस तस्वीर में एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी देखा जा सकता है। आईफोन 7 की लीक तस्वीर की तुलना आईफोन 6 के सर्किट बोर्ड की तस्वीर से की गई है जिसमें दोनों फोन एक जैसे लगते हैं। 3.5 एमएम जैक के अलावा, इस नए आईफोन में स्टैंडर्ड लाइटनिंग पोर्ट भी दिया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static