इंटेक्स ने भारत में लांच किया कम कीमत स्मार्टफोन
6/20/2016 3:38:20 PM

जालंधर - भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज में नया सेंस 5.1 स्मार्टफोन 3,999 रुपए कीमत में लांच किया है। इसकी उपलब्धता को लेकर फिलहाल अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसे कुछ ही समय में वाइट, ग्रे, और शैम्पेन कलर ऑप्शन के साथ ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
इस स्मार्टफोन की खासियतें -
डिस्प्ले - 5-इंच FWVGA (480x854 पिक्सेल्स)
प्रोसेसर - 1.2 GHz क्वॉड-कोर
ओ.एस - एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप
रैम - 512MB DDR2
रोम - 8 GB
कैमरा - LED फ्लैश 2 MP रियर, 0.3 MP फ्रंट
बैटरी - 2500 mAh
नेटवर्क - 3G