Intex ने लांच किया नया स्मार्टफोन, देगा अच्छा बैटरी बैकअप

7/19/2016 4:07:02 PM

जालंधर - भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने 'Aqua Pride 3G' स्मार्टफोन लांच किया है, जिसकी कीमत 4,999 रुपए है। इसे ग्रे, वाइट और शैम्पेन कलर ऑप्शन्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स -

डिस्प्ले 5- इंच IPS FWVGA 480 x 854 पिक्सेल्स
प्रोसेसर 1.3 GHz क्वॉड-कोर कॉर्टेक्स A7
GPU माली 400 
ओ.एस  एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो
रैम   1GB
इंटरनल स्टोरेज 8 GB
कैमरा LED फ्लैश के साथ 5 MP रियर, 2 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 32 जीबी
बैटरी 2800 mAh लिथियम-आयन पॉलिमर
अन्य फीचर ब्लूटूथ 4.1, GPS/AGPS, WiFi (802.11b/g/n), FM रेडियो और USB 2.0
प्री-लोडेड एप्स मातृभाषा, क्लीन मास्टर, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक, सावन और ओपेरा मिनी

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static