इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती
5/4/2016 5:36:22 PM

जालंधर: भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपने क्लाउड ज्वेल ( Cloud Jewel) स्मार्टफोन जिसकी कीमत 5,999 रुपए थी। इसमें 500 रुपए की कटौती कर दी है जिसके बाद इसकी कीमत 5,499 रुपए रह गई है और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर स्नैपडील पर उपलब्ध भी कर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स नीचे दिए गए हैं -
डिस्पले:
इस स्मार्टफोन में 5 इंच की फुल HD 1280*720p पिक्सल रेसोलुशन पर चलने वाली IPS डिस्पले शामिल है।
प्रोसेसर:
इसमें quad-core प्रोसेसर दिया गया है जो 1.0 GHz पर काम करता है साथ ही इसमें गेम्स को खेलने के लिए माली -T720 GPU भी मौजूद है।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 2GB RAM के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा:
इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी:
इसमें 2500 mAh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो 5 से 8 घंटे तक चार्ज होकर 220 घंटों का स्टैंडबाई टाइम देगी।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस 4G स्मार्टफोन में GPS, ब्लूटूथ, WiFi और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट दिया गया है।