इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती

8/5/2016 1:46:43 PM

जालंधर - भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Intex ने Cloud Breeze स्मार्टफोन को इस साल के शुरू में 3,999 रुपए कीमत के साथ लांच किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने 500 रुपए की कटौती कर दी है जिससे इसकी कीमत 3,499 रुपए रह गई है। इसे ग्रे कलर ऑप्शन के साथ स्नैपडील से खरीदा जा सकता है।
स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले 854 x 480 पिक्सेल्स 5 इंच FWVGA 
प्रोटेक्शन  गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
प्रोसेसर 1.2 GHz ड्यूल-कोर कोर्टेक्स A7 मीडियाटेक MT6572W
ओ.एस Android 4.4 Kitkat
रैम 1GB
इंटरनल स्टोरेज 8GB
कैमरा 5 MP रियर, 2 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 32 GB
बैटरी 2300mAH पॉलीमर लिथियम-आयन
नेटवर्क 3G 
साइज 145.5 x 72.8 x 9.9mm
वजन 153.5 ग्राम
अन्य फीचर ड्यूल SIM, ब्लूटूथ4.0, GPS/ AGPS, WiFi 802.11 b/g/n और 1 माइक्रो USB 2.0 पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static