ड्यूल स्पीकर्स के साथ इस कंपनी ने लांच किया नया स्मार्टफोन

8/12/2016 4:24:02 PM

जालंधर - भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज में नया स्मार्टफोन ऐड करते हुए Aqua Music लांच किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9,317 रुपए है। यह सिल्वर और ग्रे कलर अॉप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि इसमें ड्यूल स्पीकर्स लगे हैं जो सुपीरियर म्यूजिक एक्सपीरियंस देंगे।
स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले 1280 X 720 पिक्सेल्स 5.5 इंच HD IPS
प्रोसेसर 1.3 GHz क्वॉड-कोर 64 bit (MT6735)
ओ.एस एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलौ
रैम 2GB
रोम 16 GB
कैमरा LED फ्लैश के साथ 13 MP रियर, 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 32 GB
बैटरी  3400 mAh
नेटवर्क VoLTE 4G
अन्य फीचर्स ड्यूल-माइक्रो SIM स्लॉट्स, WiFi, ब्लूटूथ, GPS और 1 माइक्रो USB पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static