भारत में लांच हुआ Sailfish OS पर आधारित स्मार्टफोन

7/21/2016 11:51:32 AM

जालंधर - भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने इस साल के शुरू में हुई मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में नया Sailfish OS पर आधारित स्मार्टफोन पेश किया था। कंपनी ने इस Aqua Fish स्मार्टफोन को eBay की भारतीय साइट पर 5,499 रुपए कीमत में उपलब्ध किया है। 
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स -

डिस्प्ले 5-इंच HD
प्रोसेसर 1.3GHz क्वॉड-कोर कुअलकम स्नैपड्रैगन MSM8909
    RAM   2GB DDR3
ओ.एस Sailfish
इंटरनल स्टोरेज 16GB
कैमरा LED फ्लैश के साथ 8 MP रियर, 2 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 32 जीबी
बैटरी 2500 mAh
अन्य फीचर ड्यूल SIM, 4G LTE, WiFi (802.11 b/g/n), GPS, ब्लूटूथ  GPS/AGPS
साइज  142.4 x 72 x 9.6 mm
वजन 150 ग्राम

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static