Infocus जल्द ही लांच करेगी 3GB RAM वाला यह दमदार स्मार्टफोन

8/22/2016 4:40:07 PM

जालंधर - अमरीकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infocus ने अपने Bingo 50 स्मार्टफोन की कामयाबी के बाद नया Bingo 50 Plus स्मार्टफोन लांच करने वाली है। इसे कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट भी किया है, लेकिन फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नही दी गई है।
इस स्मार्टफोन की खासियतें -

डिस्प्ले 1280 x 720 पिक्सेल्स 5.5 इंच HD IPS
प्रोसेसर 1.3 GHz ओक्टाकोर मीडियाटेक MT6753
ओ.एस Inlife UI 2.0 बेस्ड ओन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ
रैम 3GB
इंटरनल स्टोरेज 16 GB
कैमरा LED फ्लैश के साथ 13 MP रियर, 8 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 64 GB
बैटरी 2600 mAh
नेटवर्क 4G VoLTE

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static