Xiaomi जल्द ही लांच करेगी नया 6.4 इंच स्क्रीन वाला मैक्स स्मार्टफोन
4/18/2016 5:36:55 PM
जालंधर: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले हफ्ते एक पोल में लोगों से अगले स्मार्टफोन के नाम को लेकर सुझाव मांगा था, इस कंपनी ने चार विकल्प दिए थे जिसमें ''शाओमी मैक्स'' को सबसे ज्यादा 51.62% वोट मिले। इस नए डिवाइस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन इतना जरूर सामने आया है कि इसमें 6.4 इंच की बड़ी डिस्पले दी जाएगी। हालांकि, इसके कुछ घंटों बाद शाओमी मैक्स के फ्रंट पैनल की कथित तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई थी।
इन दोनों तस्वीरों को मायड्राइवर्स (My Drivers)(वाया जीएसएमअरीना) ने साझा करते हुए कहा है कि ये तस्वीरें सीधे प्रोडक्शन लाइन से पेश की गई हैं। इन तस्वीरों में दिख रहे कथित फ्रंट पैनल से लगता है कि शाओमी मैक्स रेगुलर साइज स्मार्टफोन ना होकर एक फैबलेट जैसा होगा। इसमें नीचे की तरफ कैपेसिटिव बटन देखे जा सकते हैं वहीं सबसे ऊपर की तरफ एक सेंसर दिख रहा है। इस फोन में रेडमी नोट 3 और एमआई 4एस की तरह रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। हालांकि अभी तक शाओमी मैक्स के स्पेसिफिकेशन को लेकर बुहत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस होने की खबरें आ रही हैं। यह फोन इस साल मई में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

