iBall ने लांच की नई वौइस् कालिंग टैबलेट
7/13/2016 11:48:56 AM

जालंधर - भारत की कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आई बॉल ने नई iBall Slide Wings वौइस् कालिंग टैबलेट लांच की है जिसकी कीमत 8,199 रुपए है। इसे सबसे पहले eBay इंडिया की शॉपिंग साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया है।
टैबलेट के फीचर्स -
डिस्प्ले - 8-इंच HD 1280x800p पिक्सेल्स
प्रोसेसर - 1.3 GHz क्वॉड कोर ARM कोर्टेक्स A7
GPU - माली 400 MP
ओ.एस - एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप
रैम - 2 GB
रोम - 16 GB
कैमरा - 5 MP ऑटो फोकस रियर, 2 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 32 GB
बैटरी - 4300 mAh ली पॉलिमर
नेटवर्क - 3G
अन्य फीचर - ड्यूअल SIM स्लॉट, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS, WiFi हॉटस्पॉट, Wi-Fi डायरेक्ट और माइक्रो-USB पोर्ट