कम कीमत में लांच हुई नई वॉइस कॉलिंग टैबलेट, जानें फीचर्स

8/17/2016 3:17:56 PM

जालंधर - कंप्यूटर एक्सेसरीज निर्माता कंपनी iBall ने नई Slide Twinkle i5 वॉइस कॉलिंग टैबलेट भारत में लांच कर दी है जिसकी कीमत 5,199 रुपए है। इसे Croma के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। 
टैबलेट के फीचर्स - 

डिस्प्ले 7 इंच HD (1024 x 600 पिक्सेल्स रेसोलुशन)
पिक्सेल डेंसिटी 170 ppi
प्रोसेसर 1.3 GHz क्वॉड-कोर कॉर्टेक्स A7
GPU माली-400
ओ.एस एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.1
रैम 1GB
इंटरनल स्टोरेज 8 GB
कैमरा LED फ्लैश के साथ 2 MP रियर, 2 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 32 GB
बैटरी 2500mAH ली-पॉलीमर नॉन-रिमूवेबल
नेटवर्क 3G 
अन्य फीचर्स ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 4.0, WiFi (802.11 b/g/n), WiFi हॉटस्पॉट और USB OTG सपोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static