5.5 इंच डिस्प्ले के साथ आईबॉल ने लांच किया नया स्मार्टफोन

8/10/2016 5:49:25 PM

जालंधर - कंप्यूटर पेरिफेरल्स बनाने वाली कंपनी आईबॉल ने अपनी एंडी सीरीज में नया स्मार्टफोन ऐड करते हुए ‘iBall Andi F2F 5.5U’ लांच किया है जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। यह फोन गोल्ड कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन के फीचर -

डिस्प्ले 5.5 इंच एचडी आईपीएस 
प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट्ज़ कोर्टेक्स ए53 64-बिट क्वाड कोर
ग्राफिक्स माली टी-720 जीपीयू इंटिग्रेटेड
ओ.एस एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.1
रैम 1GB
इनबिल्ट स्टोरेज 8 GB
कैमरा सोनी एक्समोर सेंसर से बना 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 32 GB
बैटरी 2700mAH
कनेक्टिविटी फीचर  जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी हॉटस्पॉट
नेटवर्क 4G LTE

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static