ग्रहको को लुभाने के लिए Huawei ने बोला झूठ

7/6/2016 11:42:24 AM

जालंधर - कैमरे को स्मार्टफोन का सबसे महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट कहा जाता है, यूजर इस कैमरे से ही अपने जिन्दगी के बेहतरी पलों को कैप्चर कर सेव करते हैं। बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनियां स्मार्टफोन कैमरे द्वारा क्लिक की गई तस्वीरों को पेश करती है ताकि यूजर उसकी कैमरा क्वालिटी को देख कर उसे खरीदने के लिए प्रेरित हों। लेकिन इस प्रमोशन में अब कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है।

हाल ही में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने एक तस्वीर को गूगल प्लस (Google+) पेज पर पोस्ट किया है, जिसमें कंपनी ने अपने नए P9 स्मार्टफोन की कैमरा क्लैरिटी को पेश करने की कोशिश की है, ताकि लोग उसकी कैमरा क्लैरिटी को देख कर फोन को जल्द से जल्द खरीदें, जिससे फोन की बिक्री में बढ़ोतरी हो। गूगल के EXIF (एक्सचेंजेब्ल इमेज फाइल फॉर्मेट) मेटाडाटा के मुताबिक यह तस्वीर Canon EOS 5D Mark III के EF70-200mm f/2.8L IS II USM लेंस द्वारा क्लिक की गई है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपए से शुरू होकर (लेंस के साथ) 3 लाख रुपए तक जाती है। पोस्ट में पेश की गई तस्वीर को हाल ही में गूगल प्लस से हटा दिया गया है। 

इस पोस्ट को लेकर Huawei ने 'The Verge' को एक स्टार्टमेंट में कहा है कि जो इमेज हमारे सोशल चैनल्स पर शेयर की गई है वह वास्तव में Huawei P9 द्वारा क्लिक नहीं कई गई। इसे सिर्फ विज्ञापन फिल्माने के लिए पेश किया गया था ताकि हमारे समुदाय को प्रेरित किया जा सके। कंपनी ने मान लिया है कि उन्हें पोस्ट में यह स्पष्ट कर देना चाहिए था, साथ ही कहा गया कि उनका स्मार्टफोन यूजर्स को गुमराह करने का इरादा कभी नहीं था और इसके लिए कंपनी ने माफी मांगते हुए पोस्ट को गूगल प्लस से रिमूव कर दिया।

हमारी अपने रीडर्स को यही सलाह है कि इंटरनेट पर हर डिवाइस से जुड़ी पोस्ट पर विश्वास ना करें क्योंकि इस तरह की बहुत सी उदाहरणें आपको इंटरनेट पर देखने को मिल सकती हैं। इसलिए जब भी आप ऑनलाइन कुछ खरीदने के बारे में सोचें तो सबसे पहले उसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठी कर लें।   

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static