HTC ने लांच किया One M9+ प्राइम कैमरा एडिशन स्मार्टफोन
5/30/2016 1:07:08 PM
जालंधर - ताइवान की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कंपनी HTC ने भारत में अपना एचटीसी वन एम9+ प्राइम कैमरा एडिशन स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इसे कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर 23,990 रुपए कीमत में लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन सिल्वर और गनमेटल कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -
डिस्पले:
इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की फुल HD 1080x1920 पिक्सल रेसोलुशन पर चलने वाली डिस्पले दी गई है।
प्रोसेसर:
इसमें 2.2 GHz पर काम करने वाला ऑक्टा-कोर मेडिटेक हीलिओ X10 प्रोसेसर शामिल है।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 2GB RAM के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
डिजाइन:
इस स्मार्टफोन को 144.6x69.7x9.61mm साइज का बनाया गया है और इसका भार 158 ग्राम है।
कैमरा:
इसमें OIS, लेजर ऑटो फ्लैश और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और BSI सेंसर के साथ 4 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी:
इसमें 2,840 mAh की बड़ी क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस ड्यूल सिम 4G स्मार्टफोन में GPS, ब्लूटूथ 4.1, WiFi a /b/g/n/ac और एनएफसी आदि शामिल हैं।

