26 मई को भारत में लांच होगा HTC का यह बेहतरीन स्मार्टफोन
5/24/2016 1:15:13 PM

जालंधर : एचटीसी ने गुरूवार (26-5-2016) को होने वाले इवैंट के लिए मीडिया इवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं और ऐसी उम्मीद है कि इस इवैंट में कम्पनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी 10 को भारत में लांच करेगी।
एचटीसी 10 स्मार्टफोन को अप्रैल में ग्लोबली लांच किया गया था जो स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ आता है। हालांकि कम्पनी ने एक अन्य स्मार्टफोन एचटीसी 10 लाइफस्टाइल को भारत में लिस्ट किया था इसलिए कहना मुश्किल है कि भारत में एचटीसी 10 लांच होगा या एचटीसी 10 लाइफस्टाइल के पर्दा उठेगा या फिर इन दोनों फोन्स को ही लांच किया जाएगा।
एचटीसी 10 एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो वर्जन के साथ आऊट आॅफ बाॅक्स आता है। इसमें 4 जीबी रैम भी दी गई है। स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 क्वार्ड एचडी सुपर एलसीडी 5 डिस्प्ले होगी जिसकी पिक्सल डेनसिटी 564 पीपीआई होगी। फोन में 12 अल्ट्रापिक्सल लेजर आॅटोफोक्स कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दी गई है और आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। 32 जीबी स्टोरेज के आलावा एचटीसी 10 की स्टोरेज को 64 जीबी तक और एचटीसी 10 लाइफस्टाइल की स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ा (माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से) सकते हैं। हैंडसेट में 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है।