इंतजार हुआ खत्म भारत में उपलब्ध हुआ HTC का नया दमदार स्मार्टफोन

8/14/2016 10:39:41 AM

जालंधर - ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने नए Desire 728 Ultra Edition स्मार्टफोन को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है। इसे पहले 16,990 रुपए कीमत में लिस्ट किया गया था, लेकिन इसे 15,699 रुपए कीमत में उपलब्ध कर दिया गया है। यह सिर्फ ब्राउन कलर ऑप्शन में मिलेगा।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले 5.5 इंच HD IPS
प्रोसेसर  1.5 GHz क्वॉड-कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन
ओ.एस एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.1 अपग्रडेब्ल टू एंड्रॉयड मार्शमैलो
रैम 3GB
रोम 16 GB
कैमरा 13 MP रियर, 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू  2 TB माइक्रो SD
बैटरी 2800mAH
नेटवर्क 4G 
सेंसर एक्सलेरोमीटर, लाइट सेंसर, जिरो सेंसर, मैग्नेटिक सेंसर
अन्य फीचर्स GPS, AGPS, ब्लूटूथ 4.1, WiFi (b/g/n), WiFi हॉटस्पॉट, FM रेडियो, माइक्रो USB पोर्ट
खास फीचर्स डॉल्बी ऑडियो साउंड टेक्नोलॉजी से लैस HTC बूमसाउंड साऊंड आउटपुट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static