इस तरीके से बिना डाटा डिलीट किए तोड़ सकते हैं पैटर्न और पासवर्ड लॉक

5/16/2016 12:44:42 PM

जालंधर: आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कई तरह का जरूरी डाटा सेव होता है जिसे आप खोना नहीं चाहते, लेकिन जब आप अपने फोन का पासवर्ड और पैटर्न लॉक भूल जाते हैं तो ऐसा होेने पर आप चिंतित हो जाते हैं कि बिना डाटा डिलीट किए इसे कैसे ओपन किया जाए। इस बात पर ध्यान देते हुए आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आएं हैं जिससे आप आसानी से अपने स्मार्टफोन का पैटर्न और पासवर्ड लॉक को अनलॉक कर सकते हैं।
टिप्स एंड ट्रिक्स:
स्टेप 1: इसके लिए ​आपको सबसे पहले एक मैमोरी कार्ड की जरूरत होगी और अपने पीसी पर एरोमा फाइल मैनेजर डाउनलोड करना होगा। 
स्टेप 2: इसके बाद अपने पीसी के साथ मैमोरी कार्ड को अटैच कर उसमें एरोमा फाइल मैनेजर डालें और मैमोरी कार्ड को अपने लॉक एंडरॉयड फोन में इन्सर्ट कर दें।
स्टेप 3: फिर फोन को रिकवरी मोड पर लगा दें। इसके लिए आपको अपने फोन को आॅफ कर पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाना होगा, या आपको होम बटन, वॉलयूम अप बटन और लॉक बटन को एक साथ दबाना होगा। 
स्टेप 4: याद रहे कि इसके बाद टच काम नहीं करेगी ऐसे में आप वॉल्यूम डाउन बटन को प्रेस कर कार्य करें और पावर बैटन से ओके करें।
स्टेप 5: इसके बाद आपको इंस्टॉल जिप फाइल फ्रॉम एसडीकार्ड के विकल्प को चुनना है और फिर उसे माइक्रोएसडी कार्ड से एरोमा फाइल मैनेजर का पाथ देना है। 
स्टेप 6: इंस्टॉल होने के बाद यह रिकवरी मोड को ओपेन करेगा और फिर आप एरोमा फाइल मैनेजर की सेटिंग्स में जाएं और अनमाउंट आॅल डिवाइस आॅन स्टार्ट का चुनाव करें और एक्जिट करें। ऐसा हो सकता है कि इस प्रक्रिया को आपको 4 से 5 बार करना पड़े।
स्टेप 7: इसके बाद एरोमा फाइल मैनेजर को ओपेन कर यहां डाटा फोल्डर में जाएं। यहां से सिस्टम फोल्डर का चुनाव करें साथ ही जेस्चर.की नाम की फाइल को डिलीट कर दें और एरोमा फाइल मैनेजर से बाहर आ जाएं। अब जब आप अपने फोन को रीबूट करेंगे तो पाएंगे कि पैटर्न और पासवर्ड अनलॉक हो गया होगा और इसके बाद आप एक नया पासवर्ड सेट कर सकेंगे और आपने फोन को यूज कर सकेंगे वो भी बिना डाटा डिलीट किए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static