जानें कैसे सेटअप करें अपना पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन

7/11/2016 1:39:58 PM

जालंधर - अगर आपने फीचर फोन के बाद पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदा है तो आपको इसमें कई चीजें नई देखने को मिलेंगी, लेकिन आपकी कोशिश यही होगी कि किसी तरह से फोन का ऐसा सेटअप किया जाए जिससे उपयोग करने में में असानी मिले। आगे हम आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सेटअप करने का सही तरीका बताने जा रहें हैं।
स्मार्टफोन को सेटअप करने के टिप्स -
1. लैंगवेज सेटअप -
नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जब आप सिम डालकर ओन करेंगे तो सबसे पहले वेलकम स्क्रीन आएगी और लैंगवेज सलेक्ट का प्रॉम्ट आएगा। आप चाहें तो फोन को डिफॉल्ट लैंगवेज के साथ शुरू कर सकते हैं या फिर यहीं से अलग लैंगवेज सेट कर सकते हैं।
2. पासवर्ड सेटअप -
इसके बाद आपको पिन सेटअप या पासवर्ड सेटअप का विकल्प मिलेगा ताकि आप फोन को लॉक कर सकें। वहीं इससे आगे बढ़ने पर आपको वाईफाई सेटअप मिलेगा या​दि घर में वाईफाई है तो आप इसे भी सेट करें अन्यथा आगे बढ़ें।
3 डाटा ट्रांस्फर -
यदि आपने किसी दूसरी एंड्रॉयड डिवाइस में आपना डाटा सेव कर रखा है तो आप यहां से डाटा कॉपी कर सकते हैं अन्यथा नो थैंक्स अॉप्शन पर क्लिक कर आप आगे बढ़ें। यदि गूगल पर डाटा है तो आप गो पर टैप करें और दूसरे डिवाइस से कनेक्ट कर डाटा ट्रांस्फर करें।
4. लॉगिन अकाउंट सेटअप करें -
इसके बाद आपको अपना लॉगिन अकाउंट सेटअप करने का विकल्प मिलेगा जिससे आप गूगल एप्लिकेशन और सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। यदि पहले से आपके पास जीमेल अकाउंट है तो आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं अन्यथा आपको यहीं से लॉगिन बनाना होगा। 
5. सिक्योरिटी कोड और फिंगरप्रिंट करें सेटअप -
पूरा सेटअप होने के बाद आप अपने फोन में सिक्योरिटी कोड या फिंगरप्रिंट सेटअप करना न भूलें। पासवर्ड और फिंगरप्रिंट स्कैनर सेटअप का विकल्प आपको सिक्योरिटी में स्क्रीन लॉक के अंदर मिलेगा।
6. गूगल प्ले स्टोर करें चेक -
सभी सेटअप होने के बाद आप एक बार गूगल प्ले स्टोर को चेक कर लें। इसे आपेन करें और कुछ डाउनलोड करें। इससे पता चल जाएगा कि आपका प्ले स्टोर सही तरीके से कार्य कर रहा है या नहीं। 
7. सिंक करें चेक -
एक बार जब अकाउंट सेटअप हो जाए तो आप सिंक पर नजर डालें। सबसे पहले कॉन्टैक्ट को चेक करें कि कॉन्टैक्ट दिखा रहा है या नहीं। यदि सभी कॉन्टैक्ट सिम में है तो कॉन्टैक्ट की सेटिंग में जाकर आॅल कॉन्टैक्ट डिसप्ले को आॅन कर दें। वहीं सेटिंग में जाकर अकाउंट एंड सिंक का चुनाव करें और देखें कि सभी सिंक आॅन हो। इससे कॉन्टैक्ट सहित सभी डाटा जीमेल के साथ सिंक हो जाएगा और आप कभी भी फोन बदलेंगे तो नए फोन में उपलब्ध होगा।
8. माइक्रोएसडी कार्ड-
यदि आपके फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है तो मैमोरी कार्ड लगाएं और फोटो वीडियो सहित अन्य विकल्प को कार्ड में सेव करने का विकल्प चुनें। इससे फोन की इंटरनल मैमोरी खाली रहेगी और फोन तेजी से कार्य करता रहेगा।
9. फोन को करें पर्सनलाइज -
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यही सबसे बेहतर विकल्प है, इससे आप अपने फोन को कस्टमाइज कर सकतेे हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार एप्स को होम सक्रीन और फोल्डर में रख सकते हैं। जिस एप्लिकेशन का उपयोग आप सबसे ज्यादा करते हैं उसे होम स्क्रीन पर सेट करें। इसके लिए आपको बस लांचर में जाकर एप्लिकेशन पर टच करके थोड़ी देर रखना है। यह एप्प खुद ही होम स्क्रीन पर आ जाएगी।
10. अपडेट को करें चेक -
नए फोन में आप एक बार सेटिंग में जाकर अबाउट फोन का चुनाव करें और साफ्टवेयर अपडेट पर नजर डालें। यदि अपडेट आया है तो जरूर उसे डाऊनलोड करें। इससे आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static