5G की सपोर्ट के साथ Honor V30 और Honor V30 Pro लांच, ट्रिप्ल रियर कैमरे से हैं लैस

11/27/2019 3:13:56 PM

गैजेट डैस्क: हुवावेई की स्वामित्व वाली कम्पनी ऑनर ने आखिरकार 5G की सपोर्ट के साथ अपने दो नए स्मार्टफोन्स Honor V30 और Honor V30 Pro चीन में लांच कर दिए हैं। इन दोनों ही फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप, दमदार प्रोसेसर, पंचहोल डिस्प्ले और फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं।

  • चीन के बाहर इन दोनों स्मार्टफोन्स को ऑनर वीयू 30 और वीयू 30 प्रो के नाम से उतारा जाएगा।
  • इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को आइसलैंडिक फैंटेसी, फैंटम स्टार रिवर, चार्म स्टारफिश ब्लू और ट्वाइलाइट ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया जाएगा।
  • फिलहाल इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के भारत में लॉन्च होने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

PunjabKesari

ऑनर वी30 और वी30 प्रो की कीमत

Honor V30 को दो रैम वेरिएंट्स में उतारा गया है..

इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 33,000 रुपये) रखी गई है वहीं 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 3,699 चीनी युआन (करीब 37,000 रुपये) में खरीद पाएंगे।

PunjabKesari

Honor V30 Pro को भी दो रैम वेरियंट्स में बाजार में उतारा गया है..

इस फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,899 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपये) है, वहीं 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 4,199 चीनी युआन (करीब 42,000 रुपये) में खरीद सकेंगे।

PunjabKesari

ऑनर V30 और V30 प्रो की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.57 इंच की फुल एचडी प्लस, पंचहोल
प्रोसैसर किरिन 990
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप 40MP (प्राइमरी सैंसर)+8MP (टेलीफोटो लेंस)+12MP (वाइड एंगल लेंस)
फ्रंट कैमरा 32 MP + 8 MP
कनैक्टिविटी ऑप्शन्स 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, ग्लोनास
बैटरी V30 में 4,200 mAh व V30 प्रो में 4,100 mAh
खास फीचर 27W वायरलैस फास्ट चार्जिंग
वजन 206 ग्राम्स

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static