ग्रे कलर वैरिएंट में भी उपलब्ध हुआ यह स्मार्टफोन

8/17/2016 4:01:01 PM

जालंधर - चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी LeEco ने अपने Le 2 स्मार्टफोन का ग्रे कलर वैरिएंट भी भारत में उपलब्ध कर दिया है। इस स्मार्टफोन को LeMall और फ्लिपकार्ट से 11,999 रुपए कीमत में खरीदा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले 1920 x 1080 पिक्सेल्स 5.5 इंच फुल HD
प्रोसेसर 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 652 
ओ.एस एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलौ
कैमरा 16 MP रियर, 8 MP फ्रंट
नेटवर्क 4G VoLTE
वजन 156 ग्राम
साइज 74.2x151.1x7.7 mm
अन्य फीचर्स ड्यूल सिम डिवाइस, WiFi (802.11 ac/a/b/g/n), ब्लूटूथ4.1, A-GPS, GPS, GLONASS और USB टाइप C पोर्ट 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static