एंड्राॅयड फोन्स में पहले से इंस्टाल यह एप बचाएगा अब 70 प्रतिशत तक नैट का डाटा

12/6/2015 9:37:43 PM

जालंधर : स्मार्टफोन में कई सारे सोशल मैसेजिंग एप और फ्री वीडियो काॅलिंग एप्स ने इंटरनैट डाटा पैक की कीमत में इजाफा किया है। ऐसे में हर कोई जरूर चाहेगा कि वह अपने नैट का डाटा ज्यादा से ज्यादा बचा सके और इसके लिए इंटरनैट का इस्तेमाल भी कम न करना पड़े। इसीलिए ओपेरा ने मैक्स नाम से अपना ब्राऊजर एप लांच किया था और अब गूगल का क्रोम ब्राऊजर भी नए फीचर के साथ नैट पैक का डाटा बचाने में मदद करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक क्रोम से अब 70 प्रतिशत तक डाटा की बचत हो सकती है। 

क्रोम का यह नया फीचर कुछ इस तरह काम करता है कि जब भी आप अपने मोबाइल फोन पर कोई वैबसाइट को ओपन करेंगे तो वह फोटोज को खोलने से पहले आपकी आज्ञा लेगा। जितनी फोटोज कम खुलेंगी उतना ही आपका डाटा सेव होगा।

रिपोर्ट के मतुबाकि सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट फेसबुक भी इसी पर काम कर रही है जिसका एक नमुना फेसबुक का लाइट एप है जो स्मार्टफोन पर फेसबुक इस्तेमाल करते समय बेहद कम डाटा खर्च करता है। रिपोर्ट के मतुबाकि नैट डाटा बचाने के लिए फेसबुक हर मंगलवार अपने कर्मचारियों को बेहद स्लो इंटरनेट पर काम करने के लिए कह रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static