भारत में लांच हुआ 5020mah की दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन

4/27/2016 4:47:08 PM

जालंधर: चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपने नए मैराथन एम5 प्लस स्मार्टफोन को भारत में 26,990 रुपए कीमत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल चीन में दिसंबर के महीने में 2,499 चीनी युआन (करीब 24,990 रुपए) कीमत पर लांच किया गया था।

फीचर्स: 
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित जियोनी के अमिगो 3.1 ओएस पर चलेगा। इसमें 6 इंच की एमोलेड डिस्प्ले  और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 3 जीबी रैम के साथ इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी तक) तक बढ़ाया जा सकता है।

एम5 प्लस में 5020 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसके बारे में जियोनी का कहना है कि उसने बैटरी को और ऑप्टमाइज किया है।
की स्पेसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले - 6 इंच
कैमरा - फ्रंट 5 मेगापिक्सल, रियर13 मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन - 1080x1920 पिक्सल
बैटरी क्षमता - 5020 एमएएच
ओएस - एंड्रॉ़यड 5.1
स्टोरेज - 64 जीबी
रैम - 3 जीबी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static