Gionee ने लांच किया S6s सेल्फी स्मार्टफोन (देखें तस्वीरें)

8/22/2016 3:48:05 PM

जालंधर - चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने नए S6s सेल्फी स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है जिसकी कीमत 17,999 रुपए है। खास बात यह है कि इसमें फ्रंट-फेसिंग फ्लैश लगी है जो क्लियर सेल्फी क्लिक करने में मदद करती है। इस स्मार्टफोन को कुछ ही समय में सभी अॉनलाइन और रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले  1080x1920 पिक्सेल्स 5.5 इंच HD IPS 2.5D कर्वेड एज गिलास
प्रोसेसर 1.3 GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 SoC
ओ.एस Amigo 3.2 बेस्ड ओन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ
रैम 3GB
इनबिल्ट स्टोरेज 32 GB
कैमरा  सोनी IMX258 सेंसर से लैस f/2.0 अपर्चर 13 MP रियर, f/2.2 अपर्चर से लैस 8 MP फ्रंट   
कार्ड सपोर्ट अप-टू 128 GB
बैटरी 3150mAh
नेटवर्क 4G (VoLTE)
अन्य फीचर्स Wi-Fi 802.11 a/b/g/n और ब्लूटूथ 4.0

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static