लड़कियों की पहली पसंद बन सकता है यह खास स्मार्टफोन

4/21/2016 12:10:18 PM

जालंधर: कोरियाई कंपनी सैमसंग ने लड़कियों की पसंद को ध्यान में रखते हुए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S7 और S7 Edge में शानदार कलर का विकल्प दिया है। कंपनी ने इन दोनों ही हैंडसेट्स को अब पिंक गोल्ड कलर में उतारा है। 

सैमसंग गैलेक्सी एस7 और एस7 एज को कंपनी ने पहले ब्लैक ऑनिक्स, गोल्ड प्रीमियम, व्हाइट पर्ल तथा सिल्वर टाइटेनियम कलर में उपलब्ध करावाया था, लेकिन अब इनमें पिंक गोल्ड कलर भी शामिल हो गया है। सैमसंग ने अपने इन दोनों ही हैंडसेट्स को फिलहाल कोरिया में ही उपलब्ध किया है, लेकिन कहा गया कि जलद ही इन्हें दुनिया की अन्य सलेक्टेड मार्केट्स में भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस नए कलर के साथ आप गैलेक्सी एस7 एज को 48900 रूपए कीमत में और एस7 एज 32 जीबी को 56900 रूपए कीमत में खरीद सकेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static