सैमसंग के गैलेक्सी J2 में हो सकती है 2GB रैम
5/5/2016 5:50:52 PM

जालंधर: कोरियाई कंपनी सैमसंग जल्द ही बाजार में अपना नया गैलेक्सी J2 स्मार्टफोन पेश कर सकती है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को गीकबेंच और AnTuTu बेंचमार्क पर देखा गया है और इससे संबंधित कुछ स्पेसिफिकेशन्स और जानकारी सामने आई है।
इस स्मार्टफोन में 720p पर चलने वाली टचस्क्रीन, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा, 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होने की जानकारी मिली है। हालांकि इस फोन में 2GB रैम होने की बात कही गई है, वहीं गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, इस समार्टफोन में 1.5GB रैम होने की जानकारी मिली है, इससे यह बात तो साफ होती है कि सैमसंग इस फोन के अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन वर्जन को टेस्ट कर रही है और शायद इस टेस्ट के बाद कंपनी इस फोन को पेश करेगी।
दोनों बेंचमार्क पर इस फोन के चिपसेट में भी अंतर देखने को मिला है। गीकबेंच की अगर बात करें तो यह फोन 4G को सपोर्ट करेगा और इसमें 1.5GHz पर काम करने वाला क्वाड-कोर कोर्टेक्स-A7 प्रोसेसर शामिल होगा। वहीं AnTuTu की लिस्टिंग के अनुसार यह 3G को सपोर्ट करेगा और यह 1.2GHz क्लॉक स्पीड पर काम करने वाले प्रोसेसर से लैस होगा।