फ्रीडम-251 के ग्राहकों को बड़ी राहत, लौटाए पैसे

4/7/2016 6:59:51 PM

नई दिल्लीः दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल फ्रीडम-251 मोबाइल बनाने वाली रिंगिंग बेल कंपनी के खिलाफ दर्ज मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में काउंटर एफिडेविट दाखिल कर दिया गया है। जांच अधिकारी के मुताबिक, कंपनी के मालिक समेत तीन लोगों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं और साथ ही करीब 30 हजार ग्राहकों से जो 84 लाख रुपए कंपनी ने लिए थे, उसे गेटवे के जरिए ही वापस कर दिया गया है।

बीजेपी सांसद डॉ. किरीट सौमेया की तहरीर पर फेस-3 थाने में रिंगिंग बेल कंपनी, मालिक मोहित गोयल, वरिष्ठ अधिकारी अशोक चड्ढा व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। सांसद ने कंपनी पर भ्रामक प्रचार करने और पीएम के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के नाम का इस्तेमाल करके पैसा ठगने का आरोप लगाया। सौमेया ने कहा कि बिना लाइसेंस के विज्ञापन देकर और बुकिंग करके कंपनी ने करोड़ों रुपए की ठगी की है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static