डुअल रियर कैमरों के साथ LG ने लांच किया नया स्मार्टफोन

8/26/2016 4:28:35 PM

जालंधर - दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने डुअल रियर कैमरों के साथ नया LG X Cam स्मार्टफोन लांच किया है जिसकी भारत में कीमत 21,500 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले 1920 × 1080 पिक्सेल्स 5.2 इंच HD IPS
प्रोटेक्शन ड्रैगनट्रेल गिलास
प्रोसेसर 1.14 GHz अॉक्टा कोर
ओ.एस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 16 GB
कैमरा 13 MP प्राइमरी और 5 MP सेकंडरी डुअल रियर, 8 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट  अप-टू  2 TB
बैटरी 2520 mAh
नेटवर्क 4G 
अन्य फीचर्स WiFi, ब्लूटूथ 4.0, GPS और माइक्रो USB

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static