इस स्मार्टफोन की कीमत है 1.60 लाख से ज्यादा, जानें क्या है खास
12/28/2015 7:46:26 PM
जालंधर : गोल्ड प्लेटिंग स्मार्टफोन के साथ वियतनाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। यहां की एक कम्पनी Karalux ने ब्लैकबेरी पोर्शे डिजाइन पी9983 स्मार्टफोन को गोल्ड में बनाया है जो ब्लैकबेरी आॅप्रेटिंग सिस्टम 10.3 पर चलता है।
अगर आप अपने स्मार्टफोन में कनाडाई कम्पनी के आॅप्रेटिंग सिस्टम को एन्जॉय करते हैं और गोल्ड का स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
Karalux का बनाया गोल्ड प्लेटेड पी9983 खरीदने के लिए आपको $2,440 (लगभग 1,61,429 रुपए) खर्च करने पड़ेंगे। इसे 24के गोल्ड से बनाया गया है। हालांकि गोल्ड के अलावा इस स्मार्टफोन के बाकी सारे फीचर साधारण पी9983 जैसे ही हैं जिसमें यूजर को 1.5 GHz डुअल कोर सीपीयू, 2जीबी रैम, 2 एमपी सेल्फी कैमरा, 8 एमपी मुख्य कैमरा और 2,100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

