गेमिंग के लिए बैस्ट हैं ये 8GB रैम वाले स्मार्टफोन्स

11/24/2019 4:44:32 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं और एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं तो सभी एंड्रॉयड गेम्स को स्मूथली रन करे तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे 8GB रैम वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम हैं लेकिन इन्हें गेमिंग के लिए एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन कहा जा सकता है।

Realme 2 Pro (128GB)

12,999 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले व स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 16MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप और 16MP का सैल्फी कैमरा मिलता है। 3500mAh की बैटरी इसमें मौजूद है।

PunjabKesari

Realme 5 Pro (128GB)

13,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन में 6.3 इंच की फुलव्यू 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है जिस पर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटैक्शन भी मौजूद है। स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 8 जीबी की रैम व 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी। कैमरा की बात करें तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सैटअप 48MP+8MP+2MP+2MP दिया गया है। सैल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा लगा है वहीं 4035mAh की बैटरी इसमें दी गई है।

PunjabKesari

Xiaomi Redmi Note 8 Pro

15,999 रुपये की कीमत के साथ आने वाले इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी+ डॉट नॉच HDR डिस्प्ले व मीडियाटेक हीलियो G90T क्वॉड-कोर प्रोसैसर दिया गया है। क्वॉड रियर कैमरा फोन के रियर पर मिलेगा जिसमें से 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौदूद है। सैल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपॉर्ट करती है।

PunjabKesari

Xiaomi Poco F1

18,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। वैसे तो इसकी कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन यह फोन डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन के रियर में 12MP+5MP और फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 4000mAh की बैटरी लगी है।

PunjabKesari

Realme XT

18,999 रुपये की कीमत के साथ आने वाले इस फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन के फ्रंट में सैल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 4,000mAh बैटरी, 128GB तक की स्टोरेज और 8जीबी की रैम दी गई है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static