फ्रीडम 251 स्मार्टफोन लांच करने वाली कम्पनी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

2/26/2016 9:22:31 AM

नई दिल्ली : फ्रीडम 251 मोबाइल फोन को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच रिंगिंग बेल्स की ग्राहक सेवा प्रदाता फर्म ने कम्पनी पर ‘धोखाधड़ी’ और बकाए का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। हालांकि स्मार्टफोन कम्पनी ने इन आरोपों को खारिज किया है। वहीं दूसरी आेर रिंगिंग बेल्स ने बीपीआे कंपनी सीवाईयूचर पर ग्राहकों की कॉल्स का भारी यातायात सम्भालने में विफल रहने का आरोप लगाया है। 

सीवाईयूचर के संस्थापक और सीईआे अनुज बैराठी ने कहा, ‘‘हमें हमेशा से ही रिंगिंग बेल्स और उनके कारोबारी माडल को लेकर संशय रहा है। उनकी प्रबंधन टीम के साथ कई दौर की बातचीत के बाद जब उन्होंने अपने लांच कार्यक्रम में आने वाले कई वरिष्ठ राजनेताओं के नाम दिखाए तो हमने उनकी परियोजना अपने हाथ में लेने का निर्णय किया।’’ 

फोन को पेश किए जाने के कुछ ही दिनों बाद कॉल सेंटर के नंबर पर लाखों की संख्या में कॉल्स आई जिनका उचित जवाब दिया गया और यहां तक कि रिंगिंग बेल्स भी हमारी सेवाओं से खुशी थी।‘‘ हालांकि, जब हमने अपने भुगतान के बारे में पूछना शुरू किया जो हमें साप्ताहिक आधार पर किया जाना था, उन्होंने झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए और असंतोषजनक सेवाओं का हवाला देते हुए हमारी सेवाएं समाप्त करने का निर्णय किया।’’

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static