Asus ने लांच किया ZenFone Go 4.5 का नया वेरिएंट, कीमत 5,299 रुपए

4/26/2016 10:47:12 AM

जालंधर: ताइवान की मल्टीनेशनल कंप्यूटर हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी असूस ने सोमवार को भारत में ज़ेनफोन गो 4.5 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लांच कर दिया है, यह दो अलग-अलग वेरिएंट में बेचा जाएगा। 

5 मेगापिक्सल रियर व 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 5,299 रुपए में और 8 मेगापिक्सल रियर व दो मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ 5,699 रुपए में इसका दूसरा वेरिएंट पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि नए ज़ेनफोन गो 4.5 (ZB452KG) फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेज़न, पेटीम, शॉपक्लूज के साथ कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध किया जाएगा। इसके अलावा यह फोन कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ दूसरे ऑफलाइन स्टोर पर भी मिलेगा। 
स्टोरेज:
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में1 जीबी रैम के साथ इनबिल्ट 8 जीबी मैमरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
प्रोसेसर:
ज़ेनफोन गो 4.5 (ZB452KG) में क्वालकॉम प्रोसेसर शामिल है जबकि ओरिजिनल ज़ेनफोन गो 4.5 में मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी:
इस स्मार्टफोन में 2070 mAh की बैटरी दी गई है। 
कलर ऑप्शन:
यह स्मार्टफोन ग्लैमर रेड, पर्ल व्हाइट, लेमन यलो, ग्लेशियर ग्रे, सिल्वर ब्लू और शीर गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static