ऐसे महिलाओं की सुरक्षा करेगा स्मार्टफोन, कम्पियों से चल रही है बात

10/3/2015 9:28:59 PM

जालंधर : महिलाओं के सुरक्षा के लिए सरकार एक ऐसे स्मार्टफोन्स बनाने का काम शुरू किया जाएगा जो महिलाओं की सुरक्षा करेंगे। सरकार ने सभी मोबाइल फोन कम्पनियों को इस सोच कर काम करने को कहा है और कुछ महीनों में इस योजना पर काम भी शुरू किया जाएगा।

इन स्मार्टफोन्स में एक बात ''पैनिक बटन'' लगा होगा जो जीपीएम से कनैक्टिड होगा जिसकी सहायता से यह बटन महिलाओं की सुरक्षा के तौर पर काम में आएगा। इस बारे में मेनका गांधी ने जानकारी देते हुए कहा कि सेलफोन में लगा ''पैनिक बटन'' कई नम्बर्स पर एक साथ मैसेज भेजेगा जो बटन दबाने वाले से सम्बंधित जारी जानकारी दे देगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static