एप्पल इस साल लांच करेगी दो सस्ते iPhones, इतनी हो सकती है शुरुआती कीमत

1/4/2020 2:44:50 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल इस साल iPhone के दो सस्ते वेरिएंट्स लांच करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि इनमें से एक iPhone SE होगा जिसे मार्च 2020 में लाया जा सकता है।

  • टैक्नोलॉजी न्यूज वैबसाइट 9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल नए iPhone को दो वेरिएंट्स में लाएगी। एप्पल ने अपनी सपलाई चेन से दो अलग-अलग LCD स्क्रीन्स मांगी हैं। ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि इनमें से एक वेरिएंट का नाम iPhone 9 भी हो सकता है।

अभी तक मार्किट में मौजूद नहीं है आईफोन 9

आपको बता दें कि वर्ष 2017 में एप्पल ने तीन iPhones (iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus) लांच किए थे ऐसे में आईफोन 9 नाम से अभी तक कोई डिवाइस मार्किट में नहीं आई है।

कीमत को लेकर लीक हुई जानकारी

सस्ते आईफोन का डिस्प्ले साइज 5.5 इंच या 6.1 इंच का हो सकता है। नई रिपोर्ट में बताया गया है कि इसे मार्च तक लाया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 399 डॉलर (लगभग 29 हजार रुपये)  हो सकती है।


 

Hitesh