क्या एक साल में दो बार लांच होंगे iPhone? जानिए कब और क्यों

12/5/2019 2:05:09 PM

गैजेट डैस्क: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बढ़ रहे कम्पीटिशन को देखते हुए एप्पल अपनी बिजनेस स्ट्रैटिजी में बदलाव कर सकती है।सामान्यत: एप्पल साल में एक बार ही अपने नए iPhones को लांच करती है, लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब एप्पल वर्ष 2021 से एक बार नहीं बल्कि 2 बार iPhones को लांच करेगी। 

क्या है कारण 

माना जा रहा है कि बाजार की तेज प्रतिस्पर्धा के चलते एप्पल को स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों से टक्कर मिल रही है। इसी का जवाब देने के लिए एप्पल यह कदम उठा सकती है। बता दें कि एप्पल बजट स्मार्टफोन कैटेगरी में बिक्री नहीं करती। यही वजह है कि अन्य कंपनियां बजट फोन ग्राहको को आकर्षित कर अधिक बिक्री कर रही हैं।

5G तकनीक के साथ आएंगे ये फोन्स

विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2021 में एप्पल 4 नए आईफोन्स लांच कर सकती है। सभी मॉडल्स OLED डिस्प्ले तकनीक के साथ आएंगे और 5G नैटवर्क को सपोर्ट करेंगे।

Hitesh