कोरोना वायरस के कारण देर से लॉन्च होगा एप्पल का सस्ता iPhone

2/24/2020 6:04:53 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल इस साल अपने सस्ते आईफोन को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे iPhone 9 नाम से लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसकी लॉन्चिंग में अब देरी हो सकती है। कोरोना वायरस के चलते अफोर्डेबल आईफोन के मास प्रॉडक्शन में रुकावट आई है ऐसे में कहा जा रहा है कि इसकी लॉन्चिंग को अप्रैल तक टाल दिया जाएगा।

छोटी डिस्प्ले के साथ आएगा यह iPhone मॉडल

कई Apple iPhone फैन ऐसे हैं जो iPhone 5S और iPhone SE जितनी डिस्प्ले वाले फोन को ही रखना पसंद करते हैं। यहीं कारण है कि इस फोन को ज्यादा कीमत पर नहीं लाया जाएगा। इस फोन के 4.7 इंच LCD डिस्प्ले, Touch ID के साथ होम बटन, और बेहद पतले बेजल्स के साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी कीमत भी करीब 399 डॉलर (लगभग 28 हजार रुपये) हो सकती है।

 

Hitesh