9 सितंबर को लांच हो सकता है Apple iphone 7

8/7/2016 12:32:26 PM

जालंधर - सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी नोट 7 को वैश्विक स्तर पर लांच किया है। इसी के साथ लोगों को अब सैमसंग के सबसे बड़े प्रतियोगी आईफोन का इंतजार है। पिछले कई सालों से एप्पल सितंबर में नए आईफोन का प्रदर्शन करती आई है और इस बार भी कुछ ऐसा ही है। मिली जानकारी के मुताबिक अगले माहीने 9 सितंबर को कंपनी एप्पल आईफोन 7 का प्रदर्शन करेगी।

रिर्पोर्ट के अनुसार 9 सितंबर को एप्पल आईफोन को Cupertino में लांच किया जाएगा। वहीं 16 सितंबर से यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हाल ही में एक वीडियो लीक की गई है जिसमें इस बार एप्पल आईफोन 7 और एप्पल आईफोन 7 प्लस के साथ आईफोन 7 प्रो को भी दिखाया गया है। हालांकि इवेन ब्लॉस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तीन नाम बताए जाने के बावजूद इसके दो मॉडल ही लांच किए जाएंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static