एसर ने भारत में लांच किए लिक्विड Z630S और Z530 स्मार्टफोन
11/5/2015 4:38:02 PM

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एसर ने भारतीय बाजार में लिक्विड सीरीज में अपने दो नए स्मार्टफोन लांच किए है। लिक्विड Z630S और लिक्विड Z530 के नाम से लांच हुए इन स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत 10,999 रुपए और 6,999 रुपए है।
Acer Liquid Z630S
एसर लिक्विड Z630S के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर चलने वाले यह फोन मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट के साथ 1.3गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 8GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32GB तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए लिक्विड जेड630एस में फ्रंट व रीयर कैमरा 8MP दिया गया है। फोन में 4G एलटीई कनेक्टिविटी उपलब्ध है। इसके अलावा वाईफाई और ब्लूटूथ भी दिए गए हैं।
Acer Liquid Z530
कंपनी द्वारा परफेक्ट सेल्फी कहे जाने वाले इस फोन में 8MP का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 1.3गीगाहट्र्ज के क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है। मैमोरी के लिए 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं।