3GB RAM के साथ भारत में लांच हुआ यह स्मार्टफोन

7/28/2016 5:49:23 PM

जालंधर - चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी TCL ने अपना दूसरा स्मार्टफोन बैंगलोर में एक इवेंट के दौरान लांच किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपए है और इसे कंपनी ने डार्क ग्रे और मेटल गोल्ड कलर ऑप्शन्स के साथ अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया है।
स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले 5.5 इंच HD IPS
प्रोसेसर ओक्टा कोर (4X1.8GHz + 4X1.0GHz)
ओ.एस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ
रैम 3GB
इंटरनल स्टोरेज 32 GB
कैमरा LED फ्लैश के साथ 13 MP रियर, 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 64GB
साइज 152 x 77 x 7.99mm
अन्य फीचर  ड्यूल SIM (4G+4G), WiFi 802.11 b/g/n, और ब्लूटूथ 4.2
बैटरी  2960mAh

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static