सैमसंग ने भारत में उपलब्ध किया गैलेक्सी सीरीज का नया स्मार्टफोन

8/1/2016 11:58:11 AM

जालंधर - कोरियाई मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले महीने नया Galaxy J Max स्मार्टफोन लांच किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में 13,400 रुपए कीमत के साथ एक्सकलूसीवेली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कर दिया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक एंड गोल्ड कलर अॉप्शन्स में मिलेगा। कंपनी इसके साथ एक ब्लुटूथ हेडसेट, Viu की फ्री सब्सक्रिप्शन और 1 साल के लिए वीडियो ऑन डिमांड सर्विस देगी।
स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले 1280 x 800  पिक्सेल्स 7 इंच TFT WXGA
प्रोसेसर  1.5 GHz क्वॉड-कोर 
ओ.एस  एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.1
रैम 1.5 GB
इंटरनल स्टोरेज  16 GB
कैमरा  8 MP ऑटो-फोकस रियर, 2 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 200 GB
बैटरी  4000 mAh
नेटवर्क  4G, VoLTE
अन्य फीचर  ब्लूटूथ 4.0, WiFi (802.11b/g/n(20MHz), 1 USB 2.0 पोर्ट, GPS/ AGPS और माइक्रो USB पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static