फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इंटेक्स ने लांच किया नया स्मार्टफोन

7/29/2016 3:15:56 PM

जालंधर - भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने लेटेस्ट स्मार्टफोन Cloud String V2.0 लांच कर दिया है। यह फोन इन-बिल्ट SOS फीचर और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6499 रुपए कीमत में मिलेगा। इसे शैम्पेन और सिल्वर कलर अॉप्शन्स के साथ एक्सकलूसीवेली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कर दिया गया है।
स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले 5 इंच HD IPS 2.5D कर्वेड गिलास
प्रोसेसर 1.3 GHz क्वॉड-कोर कोर्टेक्स A7
ओ.एस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप 
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 16 GB
कैमरा 8 MP रियर, 5 MP फ्रंट
बैटरी 2200 mAh
खास फीचर जेस्चर कंट्रोल और पैनोरमिक मोड

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static