Huawei ला रही है 6GB रैम वाला स्मार्टफोन

1/5/2016 10:46:44 AM

जालंधरः अमरीका के लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2016 की शुरुआत हो चुकी है 6 से 9 जनवरी तक चलने वाले इस इवेंट में विश्व की लगभग सभी बड़ी तकनीकी कंपनियों का जमावड़ा लगने वाला है। खबरों के मुताबिक, चीन की मशहूर कंपनी हुवेई इस शो के दौरान अपना 6GB रैम वाला स्मार्टफोन P9 पेश कर सकती है। 
 
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर टिप्सर के मुताबिक, ड्यूल लेंस कैमरा और 6GB रैम इस स्मार्टफोन की खासियत होगी। इस फोन के अलावा कंपनी इस शो में Honor X3 फैबलेट भी पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में कंपनी का अपना ऑक्टाकोर Kirin 950 चिपसेट लगा होगा जिसे Huawei Mate 8 में भी यूज किया गया था। इस फोन में 5.2 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले होने की भी खबर है।
 
नवंबर में Huawei के P9 स्मार्टफोन को AnTuTu बेंचमार्क वेबसाइट पर देखा गया था जहां इसकी टेस्टिंग की गई थी। उस बेंचमार्क रिजल्ट के बाद भी यह सामने आया था कि उसमें Kirin 950 चिपसेट लगा है। हालांकि कंपनी ने तक इसके बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया था।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static