इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए 4 लाख लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन, आज होगी पहली फ्लैश सेल

Wednesday, Jun 22, 2016-12:14 PM (IST)

जालंधर : लेनोवो वाइब के5 नोट की आज पहली फ्लैश सेल है जो 2 बजे शुरू होगी और कम्पनी का दावा है कि उनके लेटैस्ट बजट स्मार्टफोन वाइब के5 को खरीदने के लिए 4 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इस स्मार्टफोन को 6,999 रुपए में लांच किया गया है। उल्लेखनीय है कि लेनोवो ने इस हैंडसेट को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 में पेश किया था।

लेनोवो वाइब के5 के फीचर्स -
- एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप वर्जन
- 5 इंच की एचडी (720x1280 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले
- 1.4GHz आॅक्टा-कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 415 प्रोसैसर
- 2 जीबी रैम
- 16 जीबी रोम (इनबिल्ट स्टोरेज) और 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
- 13 एमपी रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश और 5 एमपी फ्रंट कैमरा
- 2,750 एमएएच की बैटरी
- 4जी, एलटीई, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स।

Related News

Realme 12X 5G पर मिल रही शानदार छूट, खरीदने पर करें हजारों की बचत

सस्ते में खरीदें शानदार स्मार्टफोन, कीमत हुई 10 हजार से भी कम

सस्ते में मिल रहा OnePlus 12 5G स्मार्टफोन, मिलती हैं शानदार खूबियां