ड्यूल स्क्रीन के साथ जल्द लांच होगा ZTE Axon M स्मार्टफोन

1/1/2018 11:19:17 AM

जालंधर - चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी ZTE ने इस से पहले ड्यूल स्क्रीन स्मा्र्टफ़ोन लांच किया था। वहीं, अब कंपनी अाने वाले कुछ हफ़्तों में इस स्मार्टफोन को चीन में लांच करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल स्क्रीन दी गई होगी जिससे अाप दोनों स्क्रीन पर अलग - अलग एप्लीकेशन खोल सकते हैं। इस के साथ आप एक स्क्रीन पर मूवी देखने साथ दूसरी स्क्रीन पर फेसबुक ओपन कर सकते है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की डिस्प्ले हो सकती है। इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। इसमें क्वॉल-काम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसैसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल सैंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर अधारित है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3180mAh की बैटरी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static